Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को कैंडल मार्च निकालकर दी गई श्रद्धांजलि

Jaunpur NewsTributes were paid to tourists killed in Pahalgam by organizing a candle march

Jaunpur News: Tributes were paid to tourists killed in Pahalgam by organizing a candle march

खेतासराय (जौनपुर)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से नाराज लोग गुरुवार को सड़क पर उतर आए। सांयकाल कस्बे में विशाल कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि आतंकियों को सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले धर्मरक्षक मनीष गुप्ता के नेतृत्व में कैंडल मार्च गोलाबाजार से प्रारंम्भ होकर संकट मोचन मंदिर, मुख्य मार्ग, चौराहा, खुटहन रोड, पुरानी बाजार रोड होते हुए पुनः समिति स्थल पर आकर समाप्त हुआ। मार्च के समापन पर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। इस दौरान 'भारत माता की जय', 'वन्दे मातरम्', 'आतंकवाद मुदार्बाद', 'निदोर्षों के हत्यारों को फाँसी दो' जैसे गगनभेदी नारे लगाकर उपस्थित जनसमूह ने आतंकवाद के प्रति अपना रोष प्रकट किया। नेतृत्व कर रहे धर्मरक्षक मनीष गुप्ता ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों का क्रूर चेहरा पूरे विश्व ने देखा । आतंक के विरुद्ध एक स्वर में पूरा देश खड़ा है। आतंकियों के आकाओं को सरकार को तत्काल सबक सिखाना चाहिए। मार्च में भाजपा नेता जगदंबा प्रसाद पांडेय, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, उपेंद्र नाथ, सागर सेठ, धर्मचंद गुप्ता, गजेंद्र पांडेय, कपूर चंद जायसवाल, कृष्णमुरारी मौर्य आचार्य, विजय बरनवाल, रॉबिंस गुप्ता, आदर्श श्रीवास्तव, शुभम जायसवाल, प्रदीप सोनी, सोनू बिंद समेत भारी संख्या में लोग शामिल रहे।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now