जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक बदलापुर अंतर्गत स्थित श्री लाल बाबा महाराज पूर्वांचल हाईस्कूल, बिठुआ कला, बदलापुर के मेधावी छात्र विवेक कुमार यादव ने यूपी बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 547 अंक प्राप्त किए हैं।
विवेक कुमार यादव, जो कि ग्राम बिठुआ कला निवासी राम सजीवन यादव के पुत्र हैं, ने 91.17% अंक अर्जित कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्र की इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय के प्रबंधक भेरो प्रसाद सिंह (अधिवक्ता) और विद्यालय परिवार ने मिठाई खिलाकर विवेक का सम्मान किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसे भी पढ़ें: जौनपुर में वायरल हुई सफेद कार की तस्वीर, पीछे लिखा स्लोगन देख लोग हुए हैरान
विवेक कुमार की सफलता से अभिभावकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी ने होनहार छात्र को आशीर्वाद दिया और प्रेरणास्रोत बताया।यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 में विवेक कुमार यादव की यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है।