सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जनसमस्याएं, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
जौनपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रेक्षा गृह, कलेक्ट्री परिसर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। दोनों अधिकारियों ने आए हुए लोगों से संवाद करते हुए उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।
इस मौके पर अधिकारियों ने जनहित से जुड़ी शिकायतों की प्रगति की समीक्षा भी की और मौके पर ही कई मामलों का निपटारा कराया।
बैंक चेकिंग अभियान: संदिग्धों की हुई सघन जांच, सुरक्षाकर्मियों को दिए दिशा-निर्देश
जौनपुर। अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जिले भर में बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने विभिन्न बैंकों और एटीएम के आस-पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की।
साथ ही, बैंक सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को भी सतर्कता बरतने और आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए।
मिशन शक्ति अभियान: छात्राओं और महिलाओं को किया गया जागरूक, हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी
जौनपुर। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत जनपद की पुलिस टीमों ने व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत गांवों, कस्बों, मोहल्लों और शिक्षण संस्थानों में चौपालों का आयोजन कर छात्राओं, बालिकाओं और महिलाओं को उनकी सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई।
पुलिस कर्मियों ने वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी-112 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए महिलाओं को किसी भी संकट की स्थिति में बेहिचक संपर्क करने का आग्रह किया।