शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह थाना कोतवाली शाहगंज के मार्गदर्शन में आवेदिका श्रद्धा तिवारी पत्नी अरुण तिवारी निवासी सिकंदरपुर पट्टी खैरूद्दीनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ अपने घर जा रही थी। घर पहुंचने पर पता चला कि उनका एक बैग ऑटो में छूट गया है जिनके द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी। सूचना के क्रम में पुलिस के सक्रियता से आज बैग को बरामद किया गया जिसमें लगभग ढाई लाख रुपए के जेवरात व 25000 नगद था जिसको पाकर आवेदिका काफी प्रसन्न हुई। पुलिस टीम में प्र0नि0 दीपेंद्र सिंह, आरक्षी अमन यादव, आरक्षी अमरनाथ यादव आदि शामिल रहे।