मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। लोगों की लम्बे अरसे से चली आ रही मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० लक्ष्मी सिंह द्वारा सतहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक की तैनाती कर दी गई है। जिन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है। उक्त जानकारी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा० अभय सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मुंगराबादशाहपुर पीएचसी तथा सतहरिया सीएचसी पर महिला चिकित्सक की तैनाती नहीं होने के कारण महिलाओं को उपचार कराने में काफी परेशानी होती रही तथा उन्हें प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता था। जिसे देखते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० लक्ष्मी सिंह से मुलाकात कर सतहरिया सीएचसी पर महिला चिकित्सक की तैनाती किए जाने की मांग की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डा० लक्ष्मी सिंह ने जलालपुर सीएचसी पर तैनात रही महिला चिकित्सक डा०
सोनम वर्मा को सतहरिया सीएचसी पर स्थानांतरित किया गया। जिन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है। प्रभारी
चिकित्सा अधीक्षक डा० अभय सिंह ने बताया कि अब सतहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक सप्ताह में छः दिन मौजूद रह कर महिलाओं का परीक्षण एवं उपचार करेगी। सतहरिया सीएचसी पर महिला चिकित्सक की तैनाती होने से महिलाओं को उपचार हेतु अब निजी अस्पतालों से छुटकारा मिल जाएगा।