महराजगंज जौनपुर। थाना परिसर में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह व प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान फरियादियों द्वारा कुल 21 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 5 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दियाग या। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को सौंप दिया गया।कार्यक्रम के दौरान उपनिरीक्षक शाहनवाज सिद्दीकी, एबीएस चौकी प्रभारी शिव प्रसाद पांडेय, उपनिरीक्षक जीवोद यादव, कांस्टेबल विकास यादव, कांस्टेबल अनुराग सहित राजस्व विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे।