Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रकेशवा तकिया में विवाहिता महिला ने अपने मायके में ही फांसी लगाकर जान दे दी है।
![]() |
Jaunpur News |
मिली जानकारी के अनुसार, मामला रविवार रात्रि लगभग 8 बजे का है। गांव के उमेश कुमार शर्मा की 35 वर्षीया पुत्री विनिता उर्फ विटोला ने घर के एक कमरे में दुपट्टे के सहारे कमरे में लगी हुई कड़ी मे दुपट्टा बांधकर फांसी लगा लिया। कुछ देर बाद जैसे ही लोगों को पता चला वहां भीड़ एकत्रित हो गई। उसकी शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी और उसका 7 वर्ष का पुत्र है। पुलिस के अनुसार वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी जिसका उपचार चल रहा था। उसके माता-पिता रोटी रोटी के सिलसिले में गुजरात में रहा करते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।