मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)।अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा छात्र छात्राओं को आग से बचाव एवं उसके रोकथाम की जानकारी देकर जागरूक किया गया। फायर ब्रिगेड स्टेशन के सेकेंड आफिसर अनिल यादव ने अग्नि से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि खाना बनाने के बाद गैस को हमेशा रेगुलेटर से बंद कर देना चाहिए। छोटे बच्चो से माचिस आदि ज्वलनशील समान दूर रक्खे। बिजली का उपयोग घरों में ओवरलोड कभी न करे। खराब बिजली उपकरण तत्काल बदलवा ले। यदि कही पर लकड़ी के चूल्हे का प्रयोग हो रहा हो तो खाना बनाने के बाद आग पूरी तरह बुझा कर ही राख फेके। गांवों में इन दिनों मडाई चल रही है ऐसे में कोई भी गेंहू के बोझ बिजली के तार के नीचे न रक्खे। इस अवसर पर फायर मैन सुधाकर, सूरज कुमार, सुनील यादव के साथ ही छात्र छात्राएं एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।