Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुन्नर राम इंटर कॉलेज सरायख्वाजा में कॉलेज में सर्वाधिक अंक पाने वाले दर्जन भर छात्रों छात्राओ को सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट में साक्षी यादव 85.6 %, प्रीति यादव 80.5 %, रितिक यादव 80.8 %, सौम्या सिंह 80.8 %, वही हाई स्कूल में अंशिका यादव 91.5 %, आराध्या 90.3 %, सोनम गुप्ता 89.3 %, है। कॉलेज के डायरेक्टर अवनीश कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा परिणाम हाई स्कूल इंटर में स्तर प्रतिशत रहा,और प्रबंधक रामानंद यादव, प्रधानाचार्य अनीता यादव व शिक्षकों ने विद्यालय में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: 28 अप्रैल तक बंटेगा राशन: जिलापूर्ति अधिकारी
रघुवर गंगा स्मारक बालिका इंटर कॉलेज जंगीपुर खुर्द में अच्छे अंक वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें इंटर में मनीषा यादव सर्वाधिक 89.84 % अंक हासिल कर कालेज मे पहले स्थान पर रही ,और जिले के टॉप टेन में महज दो अंक से पीछे रह गई ,वहीं हाई स्कूल में साक्षी यादव कक्षा 10 मे करीब 85% अंक हासिल कर कालेज की टापर रही,कालेजी के संस्थापक पूर्व प्रधानाचार्य जनार्दन प्रसाद यादव ने और शिक्षा प्रबंधक राजेंद्र यादव ने मेधावियो को स्मृति चिन्ह माल्यार्पण सम्मानित किया। सह प्रबंधक राजेंद्र यादव ने कहा कि हमारे कॉलेज का परीक्षा परिणाम सत् प्रतिशत रहा।