महराजगंज (जौनपुर)। पशु क्रूरता के चार अभियुक्त नाहरपुर पर नहर की पुलिया के पास से नौ पड़वा के साथ गिरफ्तार किया गया।
मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पिकअप में भर कर ले जाते हुए पकड़े गए है। राजाबाजार रोड पर पेट्रोल टंकी के पास मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप में पशु लादकर ले जाया जा रहा है। प्रभारी थाना अध्यक्ष चौकी इंचार्ज शिव प्रसाद पांडेय मय फोर्स के साथ चेकिंग शुरू किए। एक पिकअप में नौ पड़वा लादकर ले जा रहे थे जिसको पुलिस ने जांच कर पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में मुन्ताज निवासी गुरसंडा थाना पिसवा जनपद सीतापुर तथा रसीद ग्राम बेलहियन थाना मिश्रिख सीतापुर तथा स्वालिम ग्राम गुरसंडा सीतापुर शाहरुख पिपरी थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर है। गिरफ्तार करने वाली टीम में शिव प्रसाद पांडेय के साथ कांस्टेबल शाहनवाज रामानंद यादव रोहित सिंह रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया।