शाहगंज, जौनपुर: कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में रिश्तेदारी में आयें युवक ने पड़ोस की एक किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के भदसर गांव निवासी सर्वेश कुमार उर्फ करिया पुत्र वीरेंद्र पर दो वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश में जुटी थी। बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने थाने के समीप से गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान भेज दिया।