Jaunpur News: जौनपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की मौजूदगी में जिला शांति समिति की बैठक हुई।
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक जानकारी फैलने से पहले ही प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
अराजकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
एसपी ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी और किसी भी प्रकार की अराजकता या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ठ, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में मृत महिला के परिजनों को आठ साल बाद मिला बीमा दावा