मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में पंखे से शिवांगी मिश्रा 23 साल पुत्री सुभाष मिश्र निवासी कोतवालपुर थाना जलालपुर का शव लटका हुआ मिला। छात्रा एमएससी बायोटेक की पढ़ाई कर रही थी। मंगलवार रात साढ़े नौ बजे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। जब छात्रा की सहेलियों को शंका हुई तो दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देखकर सब दंग रह गए। छात्रा की लाश पंखे के सहारे लटक रही थी। उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर परिजन आए और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों पर भड़क गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। बताते चले कि अभी कुछ दिन पहले शकुंतला फार्मेसी कॉलेज में डी फार्मा की छात्रा ने भी फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया था। लगातार इस तरह की वारदात से सवाल उठ रहा है कि आखिर छात्राएं क्यों आत्म हत्या कर रही है।