सुइथाकला, जौनपुर: यूपी के जनपद जौनपुर के सुइथाकला क्षेत्र अंतर्गत समोधपुर गांव में गुरुवार सुबह तेज आंधी और बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की जान चली गई। मृतका की पहचान 29 वर्षीय साधना यादव पत्नी अनिल यादव के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 10 बजे मौसम खराब होने की आशंका के बीच साधना यादव घर के बाहर रखे उपलों को हटाने में लगी थीं। इसी दौरान अचानक तेज आंधी चली और पास ही खड़ा एक बड़ा आम का पेड़ तेज हवा के झोंके में टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ा।
इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: सतहरिया सीएचसी पर नियुक्त महिला चिकित्सक ने कार्यभार संभाला – डा० अभय सिंह
पेड़ के नीचे दबने से साधना गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों और ग्रामीणों ने किसी प्रकार उन्हें बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय शाहगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।