Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: महिला और मासूम बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, देवर बाल-बाल बचा

खुटहन, जौनपुर। रविवार को एक खुशियों से भरा पारिवारिक कार्यक्रम मातम में बदल गया, संजरपुर गांव निवासी एक महिला और उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए।

mahila-masoom-bete-ki-sadak-hadse-mein-maut-devar-bach-gaya

बहन की गोदभराई में शामिल होने गई थी महिला

जानकारी के अनुसार, संजरपुर गांव निवासी नजमा पत्नी सज्जाद अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र उबैद को गोद में लेकर रविवार को अपने देवर मोहम्मद कैफ के साथ बाइक से सुल्तानपुर जिले के करौंदी थाना क्षेत्र स्थित पहाड़पुर कला अपनी छोटी बहन की गोदभराई रस्म में शामिल होने मायके गई थीं। दूसरे दिन रस्म बीत जानें के बाद, सोमवार को महिला और उसका देवर बाइक से घर लौट रहे थे।

ईंट-भट्ठे के पास हुआ हादसा

वापसी के दौरान, गौरा गांव के पास स्थित एक ईंट-भट्ठे के करीब पहुंचेम थे की तभी बच्चे ने रोना शुरू कर दिया। बच्चे को शांत कराने के लिए नजमा ने अपने देवर से बाइक रोकने को कहा। वह सड़क किनारे पटरी पर बैठ गई और बच्चे को स्तनपान कराने लगी। इस दौरान देवर मोहम्मद कैफ कुछ दूरी पर खड़ा हो गया।

mahila-masoom-bete-ki-sadak-hadse-mein-maut-devar-bach-gaya

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंदा मां-बेटे को

उसी वक्त ईंटों से लदा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर वहां पहुंचा और मां-बेटे को कुचलता हुआ सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसा इतना भयानक था कि मां और बेटे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। देवर मोहम्मद कैफ दूरी पर खड़ा था, इसलिए वह बच गया।

mahila-masoom-bete-ki-sadak-hadse-mein-maut-devar-bach-gaya

गांव में छाया मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जब यह दुःखद समाचार संजरपुर गांव पहुंचा, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। नजमा और उबैद की मौत की खबर सुनते ही परिजन बदहवास हो गए और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now