Type Here to Get Search Results !

जौनपुर में वायरल हुई सफेद कार की तस्वीर, पीछे लिखा स्लोगन देख लोग हुए हैरान

Picture of a white car went viral in Jaunpur, people were surprised to see the slogan written behind it

Picture of a white car went viral in Jaunpur, people were surprised to see the slogan written behind it

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले में शनिवार की रात शहर की सड़कों पर एक व्हाइट कलर की कार ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। कार के पीछे के शीशे पर एक तस्वीर के साथ मोटे और बड़े अक्षरों में साफ-साफ लिखा था कि "मौत ने सिर्फ धर्म देखा"। जैसे ही आने जाने लोगो की नजर इस कार पर पड़ी, तो पूरे जिले में चर्चा का माहौल गर्म हो गया। कार की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है।

खटाखट 8500 जैसे स्लोगन लिखवाकर सुर्खियों में आ चुके हैं भाजपा नेता रोहित सिंह

आपको बता दे कि इस पूरे मामले में जब एक स्थानीय न्यूज़ चैनल ने पड़ताल की, तो पता चला कि यह कार भाजपा नेता रोहित सिंह की है। जी हां वही रोहित सिंह जो इससे पूर्व भी अपनी कारों पर चौकीदार, उपयोगी और खटाखट 8500 जैसे स्लोगन लिखवाकर सुर्खियों में आ चुके हैं।

हिंदू समाज को जागरूक और संगठित करना है उद्देश्य: रोहित सिंह

बातचीत के दौरान भाजपा नेता सिंह ने बताया कि कार के शीशे पर छपी तस्वीर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार की है। कार पर लिखा स्लोगन और लगाई गई तस्वीर का उद्देश्य हिंदू समाज को जागरूक और संगठित करना है।

बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे: रोहित सिंह

रोहित सिंह ने कहा कि, अगर हिंदू एकजुट नहीं हुए तो बारी-बारी से मारे जाएंगे। आज के समय में 'बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे' का नारा पूरी तरह सटीक बैठता है। कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यह तस्वीर और स्लोगन कम से कम सौ वाहनों पर लिखा जायेगा।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now