हाईकोर्ट के आदेश पर पुनः जांच के बाद दावा स्वीकृत
मामला माननीय उच्च न्यायालय में पहुंचा, जिसके आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी मछलीशहर से पुनः जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि मृतका की मृत्यु 01 अक्टूबर 2017 को ही हुई थी, जिसकी पुष्टि मृत्यु प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हुई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति ने जांच के आधार पर मृतका के पुत्र श्री संदीप कुमार को ₹5,00,000 की सहायता राशि देने का निर्णय लिया।
आठ वर्षों बाद न्याय, बीमा कंपनी को भुगतान का निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के तहत आठ साल की प्रतीक्षा के बाद जिलाधिकारी जौनपुर ने बीमा कंपनी को ₹5,00,000 का भुगतान करने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी की पहल से कई लंबित प्रकरणों का निस्तारण
जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा पूर्व में भी ऐसे कई मामलों का निस्तारण किया जा चुका है, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया गया।
इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: शिवांगी की मौत से परिवार में पसरा मातम