जौनपुर जिले के तेजीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत छतौली गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की लगातार मौत ने परिवार सहित पूरे गाव को सदमे में डाल दिया है। मंगलवार को परिवार के मुखिया सभापति यादव का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। यह घटना ठीक उसके एक दिन बाद हुई, जब सोमवार को उनके भतीजे राहुल यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इससे पहले, एक महीने पहले ही उनके बेटे ओमप्रकाश यादव की भी दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो चुकी थी।
इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: आशीष ने किया पूरी दुनियां में भारत का झण्डा बुलंद : पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव
जानकारी के अनुसार, मृतक राहुल यादव गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते थे। उनकी पांच साल पहले शादी हुई थी और एक चार साल की बेटी है। माँ इंद्रावती देवी स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में रसोइया का काम करती हैं।