आपको बताते चले कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर अंतर्गत मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के नौवाडाड़ी निवासी अनुपमा सिंह पटेल को यूथ संगठन लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। यह खबर जैसे ही सपा कार्यकर्ताओं को लगी तो लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई। इससे पूर्व अनुपमा मुंगराबादशाहपुर विधानसभा से लगातार दो बार छात्रसभा अध्यक्ष का भी नेतृत्व कर चुकी है।
इस मौके पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव, जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष राम अकबाल यादव, सपा नेता राहुल यादव, प्रवीण सरोज, तमजीद अशरफ, पवन यादव, सोनू यादव, विवेक यादव, उमाशंकर चौरसिया, शैलेंद्र साहू, अरविंद चौरसिया, पी पी गुप्ता, फरहान आलम, सुरेश चंद सोनी व अजीत यादव समेत कई अन्य नेताओं ने बधाई दी है।